रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्निशियन पदों पर भर्ती निकाली थी. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अब इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है.ये पद ग्रेड 1 सिग्नल का ग्रेड 3 के लिए थे. अब कुल 14298 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
RRB Technician Recruitment 2024: परीक्षा की तारीख
जारी किए गए जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, RRB सीबीटी परीक्षा अक्टूबर/ नवंबर 2024 में होगी.परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा तिथि, परीक्षा समय, परीक्षा स्थल सहित तमाम जानकारी RRB तकनीशियन एडमिट कार्ड के साथ जारी किए जाएंगे.
RRB Technician Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालें कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना पड़ेगा. इसमें से 400 CBT टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और यह पूरा शुल्क CBT टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा.
RRB Technician Recruitment 2024:आयु सीमा
इस भर्ती में तकनीशियन ग्रेड-1 सिग्नल पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है. इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी. वहीं तकनीशियन ग्रेड 3 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है.आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी