RR vs CSK, IPL 2025: नीतिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 4 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर अपना खाता खोला. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए राणा ने 10 चौकों और 5 छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को 9 विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया.

CSK की लगातार दूसरी हार
जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.

महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं दिला सके जीत
एक समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पिछले मैच में नौवें नंबर पर उतरने के बाद आज वह सातवें नंबर पर क्रीज पर आये तब चेन्नई को 12 गेंद में 39 रन की जरूरत थी. उन्होंने तुषार देशपांडे को चौका और छक्का लगाया लेकिन आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. शिमरोन हेटमायेर ने बाउंड्री के पास आगे की ओर डाइव लगाकर उनका कैच लपका.

हसरंगा ने झटके 4 विकेट
इससे पहले चेन्नई को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने झटका दिया जब रचिन रविंद्र खाता खोले बिना आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी (23) और गायकवाड़ ने टीम को पावरप्ले तक एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया. हसरंगा ने त्रिपाठी को हेटमायेर के हाथों लपकवाया जबकि शिवम दुबे का एक हाथ से अद्भुत कैच रियान पराग ने लपका. विजय शंकर (नौ) भी हसरंगा का शिकार हुए. गायकवाड़ के रूप में उन्होंने चौथा विकेट लिया.
