Thursday, December 26, 2024
HomeSarkari NaukariRPSC School Lecturer Recruitment 2024: स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर निकली...

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर की वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2202 पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 5 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि

स्कूल लेक्चरर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2024 है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2202 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है. जिसमें विषय के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है.

हिन्दी- 350 पद
संस्कृत- 64 पद
पंजाबी- 11 पद
इतिहास- 90 पद
भूगोल-210 पद
समाजशास्त्र-16 पद
केमिस्ट्री- 36 पद
गणित-153 पद
कॉमर्स-340 पद
संगीत- 06 पद
कोच कुश्ती- 01 पद
कोच हॉकी- 01 पद
इंग्लिश- 325 पद
राजस्थानी- 07 पद
उर्दू-26 पद
राजनीतिक विज्ञान- 225 पद
अर्थशास्त्र-35 पद
गृह विज्ञान- 16 पद
फिजिक्स- 147 पद
बायोलॉजी- 67 पद
ड्राइंग- 35 पद
फिजिकल एजुकेशन- 37 पद
कोच खो खो- 01 पद
कोच फुटबॉल- 03 पद

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित विषय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बीएड/डीएलएड डिप्लोमा होना चाहिए. सब्जेक्ट वाइज जरूरी क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आयु सीमा

स्कूल लेक्चरर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल और दूसरे राज्यों के कैंडिडेटस को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, OBC, BC, SC और ST कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस लगेगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Notification PDF

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments