सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)ने आरएएस और अधीनस्थ सेवा भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर 2024 से शुरू होगी.
RPSC RAS 2024: आवेदन की अंतिम तिथि
आरपीएससी आरएएस 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 तय की गई है. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर कर दें.
RPSC RAS 2024: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 733 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें राज्य सेवा के 346 पद और अधीनस्थ सेवा के कुल 387 पद हैं. इन पदों पर चयन प्रीलिम्स परीक्षा,मेंस परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती Notification ध्यान से पढ़ें.
RPSC RAS State Service Vacancy 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा के 346 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.जो इस प्रकार है.
RPSC RAS Subordinate Service Vacancy 2024 : राजस्थान लोकसेवा आयोग ने अधीनस्थ सेवाओ के 387 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. जो इस प्रकार है.
RPSC RAS 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.
RPSC RAS 2024: शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
RPSC RAS 2024: आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा.