RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक है. ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
RPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: पदों का विवरण
RPSC के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 575 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें विषय के हिसाब से पदों की संख्या अलग-अलग है. भूगोल में 60 पद, हिंदी में 58 पद, राजनीति विज्ञान में 52 पद, इतिहास में 31 पद, अर्थशास्त्र में 23 पद, अंग्रेजी में 21 पद, संस्कृत में 26 पद, समाजशास्त्र में 24 पद, वनस्पति शास्त्र में 42 पद, केमिस्ट्री में 55 पद, गणित में 24 पद, फिजिक्स में 11 पद, प्राणी शास्त्र में 38 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: आयु सीमा
आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार ऊपरी सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
RPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC,ST,OBC,पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा.