RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: राजस्थान लोकसेवा आयोग(RPSC) ने कृषि अधिकारी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: आवेदन की अंतिम तिथि
RPSC की इस भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं आखिरी तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: पदों का विवरण
RPSC के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 241 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में सहायक कृषि अधिकारी के 115 पद, कृषि अनुसंधान अधिकारी के 98 पद, सांख्यिकी अधिकारी के 18 पद और सहायक कृषि अधिकारी के कुल 10 पद हैं.
RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: आयु सीमा
RPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें.
RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य और OBC श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए हैं. वहीं SC, ST और दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं.
RPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
RPSC के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन देखें.