Wednesday, April 16, 2025
HomePush NotificationRobert Vadra: हरियाणा लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर...

Robert Vadra: हरियाणा लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, बोले-‘मेरे खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग, मैंने हमेशा हर सवाल का जवाब दिया’

Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा के शिकोहपुर लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे। वाड्रा ने कहा कि जब भी वे लोगों की आवाज उठाते हैं, उनके खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि वह अब तक सभी सवालों के जवाब देते आए हैं और आगे भी देंगे।

ED Summons Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम भूमि मामले में समन मिलने के बाद ED कार्यालय पहुंचे गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा-“जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे. मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा. “

”मामले में कुछ भी नहीं है, पिछले 20 वर्षों में मुझे 15 बार बुलाया गया”

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा “हमने ईडी को बताया कि हम अपने दस्तावेज जुटा रहे हैं, मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं. मुझे उम्मीद है कि आज कोई निष्कर्ष निकलेगा. इस मामले में कुछ भी नहीं है. जब मैं देश के पक्ष में बोलता हूं, तो मुझे रोक दिया जाता है, राहुल को संसद में बोलने से रोका जाता है. भाजपा ऐसा कर रही है. यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है. लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं. जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करता हूं, तो वे मुझे नीचे गिराने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे उठाते हैं. इस मामले में कुछ भी नहीं है. पिछले 20 वर्षों में मुझे 15 बार बुलाया गया है और हर बार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है. 23000 दस्तावेजों को व्यवस्थित करना आसान नहीं है.”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा को भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन के मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. वाद्रा (56) को इस मामले में पहली बार 8 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद हैं. उनके खिलाफ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक भूमि सौदे से जुड़ी है.

सूत्रों ने बताया कि ईडी के सामने पेश होने पर एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी. इससे पहले संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के एक अलग मामले में वाड्रा से पूछताछ की थी.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Sensex 1750 अंक चढ़ा, निफ्टी, 23,300 के पार, इन स्टॉक्स में रही बंपर फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments