नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार तड़के एक कथित चोर ने घर में घुसकर भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 61 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि पीड़ित अभय कुमार सिंह के अलावा उनकी पत्नी अनुपमा को भी मामूली चोट लगी है और दोनों को तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.पुलिस ने बताया कि इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पुलिस ने बताया कैसे हुई घटना
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में 38 वर्षीय शातिर चोर जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है.दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने में रात करीब सवा 1 बजे चोरी का प्रयास करने की घटना की सूचना मिली थी.उन्होंने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब सिंह अपनी पत्नी के साथ शयन कक्ष में सो रहे थे और उनका बेटा तथा नौकर घर के अन्य कमरों में थे.
चाकू से हमला कर किया घायल
डीसीपी ने कहा,”शयन कक्ष से सटी बालकनी से रात 1 बजे तेज आवाज सुनने के बाद सिंह नींद से जाग गए.उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति उनके कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा है.जिसके बाद सिंह ने शोर मचाना शुरू कर दिया और अपनी पत्नी को जगाया.इसके बाद चोर ने अभय और उनकी पत्नी पर चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया.”मीना ने बताया कि शोरगुल से घर के अन्य लोग जाग गए और उन्होंने चोर को शयन कक्ष में बंद कर दिया.लेकिन इसके बावजूद वह बालकनी से भाग गया.
हमलावर को किया गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद हमलावर की तलाश के लिए 6 टीम गठित की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया.हमलावर की पहचान मूल रूप से मेरठ निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है और उसके पास से बरामबद चाकू को जब्त कर लिया गया है.