टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (REET-2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
REET Exam 2024: आवेदन करने की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है. वो लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
REET Exam 2024: कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में रीट लेवल वन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपए. वहीं रीट लेवल टू के लिए आवेदन करने वालों को 550 रुपए. दोनों लेवल के आवेदन करने वालों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए निर्धारित किया गया है.
REET Exam 2024: कब होगा परीक्षा का आयोजन
अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा. पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक, दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी.