Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationHimachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', इन 4...

Himachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’, इन 4 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Himachal Heavy Rain Alert:हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में 30 जून को स्कूल बंद रहेंगे। मंडी और कांगड़ा में आपदा की आशंका के चलते सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के उपायुक्तों को 30 जून को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने, अचानक बाढ़ आने और सड़क अवरुद्ध होने के संभावित खतरे के कारण आईआईटी-मंडी, लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और अन्य चिकित्सा संस्थानों को छोड़कर जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित कर दिया. कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने भी आवासीय संस्थानों को छोड़कर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

Image Source: PTI

IMD ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी संशोधित चेतावनी में कहा, ‘सोमवार शाम तक कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.’

Image Source: PTI

शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं रही बाधित

शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं बारिश के बाद पटरियों पर गिरे मलबे और पेड़ों को हटाए जाने तक घंटों तक स्थगित रहीं. शिमला-कालका यूनेस्को विश्व धरोहर रेल मार्ग पर कोटी क्षेत्र के पास पटरियों पर चट्टानें और पेड़ गिर गए, जिससे ट्रेन सेवाएं अवरूद्ध हो गईं। सुबह आने वाली पहली ट्रेन कोटी स्टेशन पर फंस गई, जबकि अन्य ट्रेन गुम्मान और कालका स्टेशनों पर रोकी गईं.

इसे भी पढ़ें: Jaishankar US Visit: एस जयशंकर आज 3 दिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगे अमेरिका, क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular