नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है,NLC ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी के 239 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं,सरकार नौकरी का सपना सजो रहे ऐसे युवा जो इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्रता पूरी करते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है.NLC की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इन पदों पर होनी है भर्ती
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में कुल 239 पदों को भरा जाएगा,जिसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनी/SME और टेक्निकल (ओएंडएम) के लिए 100 पद और इंडस्ट्रियल ट्रेनी (माइंस एन्ड माइंस सपोर्ट सर्विस) के लिए 139 पद शामिल हैं.
NLC भर्ती के लिए आयु सीमा
NLC ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और EWS वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.OBC (NCL) वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए और SC-ST के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.
ऐसें करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर विजिट करें.
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें.
अब आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अभ्यर्थी पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.