Saturday, January 3, 2026
HomePush NotificationRajasthan: स्कूलों में बच्चों को रोज पढ़ना होगा अखबार, यूपी के बाद...

Rajasthan: स्कूलों में बच्चों को रोज पढ़ना होगा अखबार, यूपी के बाद राजस्थान सरकार ने लिया फैसला

Rajasthan School News: यूपी के बाद राजस्थान सरकार ने भी सरकारी स्कूलों में रोज अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया है। 31 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार, प्रार्थना सभा में प्रतिदिन 10 मिनट राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल समाचारों का वाचन होगा।

Rajasthan School News: राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों में समसामयिक विषयों की समझ विकसित करने, पठन-पाठन की आदत को मजबूत करने और भाषा कौशल में सुधार के उद्देश्य से सभी सरकारी विद्यालयों में रोजाना अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में 31 दिसंबर को एक आदेश जारी किया.

आदेश में कही गई ये बात

आदेश के अनुसार, राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए दैनिक अखबार पढ़ना अनिवार्य किया गया है. इस पहल के तहत विद्यालयों की प्रार्थना सभा में प्रतिदिन 10 मिनट प्रमुख राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं खेलकूद समाचारों के प्रमुख संपादकीय और प्रमुख समाचार घटनाक्रम का वाचन किया जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों की शब्दावली सुदृढ़ करने के लिए रोजाना 5 नए शब्दों का अर्थ सहित परिचय कराया जाएगा.

कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

इसके लिए कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को दायित्व सौंपा जाएगा. आदेश में बताया गया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 अखबार (एक अंग्रेजी, एक हिन्दी भाषा का) मंगवाये जाएं जबकि प्रत्येक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हिन्दी भाषा के 2 अखबार मंगवाए जाएं. इसी तरह अंग्रेजी राजकीय विद्यालयों में न्यूनतम 2 अखबार (एक अंग्रेजी, एक हिन्दी भाषा का) मंगवाने को कहा गया है और विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान एक अंग्रेजी व एक हिन्दी के राष्ट्रीय स्तर के अखबार का वाचन कराया जाएगा.

पहल को लेकर शिक्षा विभाग ने कही ये बात

शिक्षा विभाग का कहना है कि इस पहल से विद्यार्थियों में समाचारों के प्रति रुचि बढ़ेगी, सामान्य ज्ञान में विस्तार होगा और भाषा एवं अभिव्यक्ति क्षमता में सकारात्मक सुधार आएगा. शिक्षा विभाग के मुताबिक, यह कदम विद्यार्थियों को जागरूक, विचारशील और आत्मविश्वासी नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

ये भी पढ़ें: Magh Mela 2026: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेला शुरू, संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 9 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular