राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.बोर्ड प्रशासनक महेश चंद शर्मा ने जारी किया परिणाम,इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में कुल 93.03% छात्र उत्तीर्ण हुए.इस बार बेटियों ने बाजी मारी है.लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा है.इस तरह लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब 1 फीसदी अच्छा रहा है.वहीं 97.74 प्रतिशत रिजल्ट के साथ झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर रहा जबकि प्रतापगढ़ का 85.36 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा,बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगा. न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in 2024 या rajresults.nic.in 2024 पर जाएं. फिर ’10वीं परीक्षा परिणाम लिंक’ पर क्लिक करें,जिससे एक नया पेज खुलेगा, RBSE कक्षा 10 परिणाम की चेक करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर डालें,तत्काल संदर्भ के लिए अपने आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 की एक प्रति सहेजें.
फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या -545653
सेकंड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या-349873
थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्रों की संख्या-71422
रिजल्ट में झुंझुनूं जिला रहा टॉप पर
राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम में एक बार फिर झुंझुनूं जिला टॉप रहा है.झुंझुनूं में 97.74 प्रतिशत छात्र पास हुए.वहीं प्रतापगढ़ 85.36 प्रतिशत नतीजों के साथ सबसे पीछे रहा. बता दें कि पिछले साल भी झुंझुनूं टॉप पर था.