Thursday, October 2, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessRBI MPC Meeting: आरबीआई ने रेपो रेट को 5.5% पर बरकरार रखा,...

RBI MPC Meeting: आरबीआई ने रेपो रेट को 5.5% पर बरकरार रखा, कम नहीं होगी आपकी लोन EMI, FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया इतने प्रतिशत

RBI MPC Meeting: RBI ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो दर 5.5% पर बरकरार रखी और नीति रुख तटस्थ रखा। इसका असर यह होगा कि आवास, वाहन और अन्य लोन की EMI में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। RBI ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान भी बढ़ाया है।

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौजूदा घरेलू और वैश्विक परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की सोमवार से शुरू 3 दिवसीय बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, एमपीसी ने आम सहमति से रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मौद्रिक नीति रुख को तटस्थ बनाये रखा गया है। इसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक आर्थिक स्थिति के हिसाब से नीतिगत दर में समायोजन को लेकर लचीला बना रहेगा.

आपकी EMI पर क्या होगा असर ?

रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं. रेपो दर के यथावत रहने से आवास, वाहन समेत अन्य खुदरा कर्ज पर ब्याज में बदलाव होने की संभावना नहीं है.

GDP ग्रोथ रेट 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

RBI ने 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है जबकि पहले इसके 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. वहीं चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया गया जबकि इसके पूर्व में 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था.

लगातार दूसरी बार रेपो दर यथावत

बता दें कि यह लगातार दूसरी बार जब रेपो दर को यथावत रखा गया है. इससे पहले, केंद्रीय बैंक इस साल फरवरी से जून तक रेपो दर में एक प्रतिशत की कटौती कर चुका है. इस साल जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी. वहीं फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कमी की गई थी.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, Sensex 142 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,661 पर, जानें किन शेयर में मुनाफा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular