Friday, December 5, 2025
HomePush Notification'वो यही सोचता रहेगा कि आखिर वो टीम में क्यों है', रविचंद्रन...

‘वो यही सोचता रहेगा कि आखिर वो टीम में क्यों है’, रविचंद्रन अश्विन ने की इस खिलाड़ी का रोल तय करने की डिमांड

रविचंद्रन अश्विन ने वाशिंगटन सुंदर की भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को सुंदर को गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मानते हुए उनके पूरे ओवर करवाने चाहिए, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े

पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को वाशिंगटन सुंदर की टीम में भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो यह ऑलराउंडर इसी गफलत में रहेगा कि आखिर उसकी भूमिका क्या है. अश्विन ने कहा कि वाशिंगटन को गेंदबाज़ी ऑलराउंडर माना जाना चाहिए और उन्हें पूरे ओवर दिए जाने चाहिए जिससे बल्लेबाजी में भी उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में केवल 7ओवर फेंके और अभी तक उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘एक बार जब आपने वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में रखने का फैसला कर लिया, तो आपको उनकी भूमिका एक गेंदबाज के रूप में देखनी होगी जो बल्लेबाजी भी कर सकता है. आपको उन्हें उनके कोटे के सारे ओवर करवाने होंगे.’

टीम को उसकी उचित भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए: अश्विन

अश्विन ने आगे कहा कि ‘लगातार गेंदबाजी करने पर ही उनकी (वाशिंगटन) मानसिकता एक ऐसे गेंदबाज की होगी जो बल्लेबाजी भी कर सकता है. अगर वह सिर्फ बल्लेबाजी और कुछ ओवर गेंदबाजी करेगा तो वह यही सोचता रहेगा कि आखिर टीम में उसकी भूमिका क्या है. उसे इस स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए और टीम को उसकी उचित भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.’

भारत दूसरे वनडे में 358 रन का बचाव करने में नाकाम रहा और दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत के साथ 3 मैचों की श्रृंखला बराबर कर ली. पहले वनडे में भारत ने 348 रन बनाए थे और यह मैच 17 रन से जीता था.

‘भारतीय टीम को एक फिनिशर की कमी खल रही’

अश्विन का मानना ​​है कि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को एक अदद फिनिशर की कमी खल रही है. अश्विन ने कहा, ‘भारत ने पहले दोनों वनडे में भी बल्लेबाजी से अच्छा फिनिश नहीं किया. हमारे पास हार्दिक पंड्या जैसा फिनिशर नहीं है, तो नीतीश कुमार रेड्डी जैसा बल्लेबाज़ क्यों नहीं खेला.’

उन्होंने वाशिंगटन की जगह नीतीश को अंतिम एकादश में शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता नहीं है कि वे ऋषभ पंत को फिनिशर के तौर पर देख रहे हैं या नहीं. भारत बल्लेबाजी में अच्छी तरह से फिनिश नहीं कर पा रहा है तो ऐसे में स्पिन ऑलराउंडर की जगह तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर को खिलाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: ‘भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर’, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति ने क्या कहा, पढ़ें पूरी डिटेल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular