उज्जैन। सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 12 वर्षीय एक लड़की सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाई गई. लड़की की मेडिकल जांच करने पर पता चला कि उसके साथ बलात्कार की घटना का अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है
मौके से CCTV खंगाल रही SIT
पूरा मामला महाकाल की नगरी उज्जैन का है. जहां पर सोमवार को एक लड़की खून से लथपथ हालत में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT टीम मौके से व घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार लड़की उत्तरप्रदेश राज्य की निवासी बताई जा रही है. लेकिन लड़की की अभी ठीक तरह से पहचान नहीं हो पाई है. लड़की वारदात के बाद इतना घबरा गई है जिसके कारण वह पुलिस को अपना नाम और पता सही से नही बता पा रही.
मेडिकल में हुई बलात्कार की पुष्टि
जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि ‘लगभग 12 साल की एक बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है।’’ एसपी ने कहा कि चूंकि नाबालिग की हालत गंभीर है इसलिए उसे आगे के इलाज के लिए मंगलवार को इंदौर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि महाकाल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।’
ऐसी जघन्य घटना समाज के माथे पर कलंक – कमलनाथ
वारदात के लेकर राज्य के पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाने की मांग की. कमलनाथ ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, ‘‘ उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप गई. 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ उससे मानवता शर्मसार हो जाती है. ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि जनता परेशान है.