Monday, July 14, 2025
Homeताजा खबरRanveer Allahbadia Controversy: इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा,...

Ranveer Allahbadia Controversy: इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कोर्ट से की यह मांग

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब शो में अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. उनके वकील ने तत्काल सुनवाई की अपील की, लेकिन चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार ने इससे इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने पहले रजिस्ट्री से संपर्क करने की सलाह दी।

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. जिसमें अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की है.

मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ के सामने मामला रखा और उस पर तत्काल सुनवाई की मांग की. वकील ने कहा-अर्जी पर जल्द सुनवाई की जरूरत है क्यों कि इलाहाबादिया को आज असम पुलिस ने तलब किया है. और उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. चीफ जस्टिस ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वो मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार नहीं करेंगे. जस्टिस संजीव खन्न ने इलाहाबादिया के वकील को पहले रजिस्ट्री से संपर्क करने को कहा.

क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular