Tuesday, April 1, 2025
Homeताजा खबरRanveer Allahbadia: 'मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं',...

Ranveer Allahbadia: ‘मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं’, इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद रणवीर ने किया पहला पोस्ट, हाथ जोड़कर फिर मांगी माफी

Ranveer Allahbadia: पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की और माफी मांगते हुए कहा कि वह एक नई शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने यूट्यूब पर ‘लेट्स टॉक’ वीडियो शेयर कर घोषणा की कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ जल्द वापस आएगा। रणवीर ने कहा कि वह अब और अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाएंगे और उम्मीद जताई कि उनके प्रशंसक इस नए सफर में उनका साथ देंगे।

Ranveer Allahbadia Come Back: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के एक महीने बाद पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कहा कि अब इस पूर्ण विराम के बाद वह एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं. इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक’ शीर्षक से एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ जल्द ही वापस आएगा और उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ ‘कंटेंट’ बनाने का संकल्प लिया है.

मैं एक नयी कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं: रणवीर

इलाहाबादिया ने कहा, ”एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया. मुझे पता चला कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. अगले 10, 20, 30 साल जब तक मैं कंटेंट बनाऊंगा तो मैं इसे और जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा. उन्होंने कहा, ”इस पूर्ण विराम के बाद मैं एक नयी कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए चरण में मेरा और मेरी टीम का साथ देंगे. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया. अब आप एक नए रणवीर को देखेंगे. पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा.” सर्वाधिक प्रभावशाली ‘पॉडकास्टर’ में से एक इलाहाबादिया के सोशल मीडिया मंचों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा ‘फॉलोअर्स’ हैं.

इलाहाबादिया की इस टिप्पणी पर खड़ा हो गया था विवाद

रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर माता-पिता और सेक्स संबंधी अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था.
उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान के बाद अगले ही दिन माफी मांग ली थी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. उनके तथा शो से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं

सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी को करार दिया था अश्लील

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों को अश्लील करार दिया था और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. न्यायालय ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को उनके ‘द रणवीर शो’ को इस शर्त पर प्रसारित करने की अनुमति भी दे दी थी कि वह नैतिकता और शालीनता बनाए रखें तथा यह वचन दें कि यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है.

मुझे एक और मौका दीजिए: रणवीर इलाहाबादिया

इलाहाबादिया ने कहा कि पॉडकास्ट की गुणवत्ता में सुधार जारी रहेगा और वह हर सप्ताह 4 एपिसोड साझा करेंगे. उन्होंने कहा, ”अब तक मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों से बस एक ही निवेदन है कि हो सके तो अपने दिलों में मेरे लिए जगह बनाइए. मुझे एक और मौका दीजिए. मुझे कंटेंट बनाना बहुत पसंद है, मुझे ‘पॉडकास्टिंग’ बहुत पसंद है, अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना ही मेरा जुनून है. मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं.”

मुश्किल समय को लेकर इलाहाबादिया ने कही ये बात

अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए इलाहाबादिया ने कहा कि वह इसे सजा नहीं मानते. उन्होंने कहा, ”यह एक सीख है, एक बदलाव है. भगवान ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है और इसलिए मैं इस चरण को भी एक उपहार मानता हूं. यह मेरे जीवन में मेरे विकास और परिवर्तन के लिए आया था. अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा.” इलाहाबादिया ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उस विवाद के बाद भी उनसे बातचीत की थी.

इस खबर को भी पढ़ें: Amit Shah In Bihar: लालू यादव पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले-‘जो लोग जानवरों का चारा खाते हैं, वह लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments