Friday, July 4, 2025
HomePush NotificationAhmedabad Plane Crash : प्लेन हादसे में बचे शख्स ने बताई आपबीती,...

Ahmedabad Plane Crash : प्लेन हादसे में बचे शख्स ने बताई आपबीती, आखिर कैसे बची जान?

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देशवासियों को झकझोर कर दिया है। तेज रफ्तार से टेकऑफ करते वक्त विमान सीधे एक अस्पताल के हॉस्टल की दीवार में घुस गया। इसके बाद तेज धमाका, आग, धुआं और चीखों के बीच हर कोई सकते में था। इस हादसे ने 265 लोगों की जानें चली गईं, वहीं चमत्कारिक रूप से बचे प्लेन में सफर कर रहे रमेश विश्वास कुमार से आज पीएम मोदी ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

जिंदा बचे शख्स ने बताई आपबीती

सिविल अस्पताल में भर्ती रमेश विश्वास कुमार ने एक न्यूज चैनल को आपबीती सुनाई, उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का प्लेन जैसे ही रनवे पर स्पीड पकड़ने लगा, तभी सभी यात्रियों को अजीब सा महसूस हुआ। उस दौरान सभी यात्री डर गए थे और अचानक 5-10 सेकंड के लिए सब जैसे रुक गया था। फिर अचानक ग्रीन और व्हाइट लाइट्स ऑन हो गईं। ऐसा लग रहा था कि पायलट ने टेकऑफ के लिए पूरा जोर लगा दिया हो, इसके बाद विमान सीधा हॉस्टल की बिल्डिंग में जा घुसा और चीख-पुकार मच गई।

मेरी आंखों के सामने सबकुछ जला, मैं बच गया

रमेश विश्वास ने बताया, मेरी आंखों के सामने प्लेन में बैठे सभी यात्री जल रहे थे और मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा था। मेरी जान इसलिए बची है क्योंकि मेरी सीट प्लेन के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले हिस्से से टकराया होगा। विमान के ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे रह गए। शायद मैं सीट सहित नीचे गिर गया था। मैं जैसे-तैसे निकल पाया, दरवाजा टूट गया था, और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि दूसरी साइड पर दीवार थी, वहां से शायद कोई नहीं निकल सका। रमेश विश्वास ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी और सबकुछ जल रहा था। इस हादसे में रमेश विश्वास का बायां हाथ जल गया, लेकिन जान बच गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही बाहर आया, आग फैल रही थी, कुछ सेकंड और देर होती तो शायद मैं भी नहीं बच पाता।

ब्रिटेन के रहने वाला है रमेश विश्वास, भाई की कोई सूचना नहीं

मीडिया ने लंदन में रमेश के परिजनों से बात की, ब्रिटेन के लेस्टर निवासी रमेश विश्वास और अजय दो भाई थे, दोनों साथ में सफर कर रहे थे। विश्वास के एक अन्य भाई नयन ने बताया, हमारी विश्वास से बात हुई थी, वह अस्पताल में हैं और फिलहाल ठीक हैं। मगर दूसरे भाई अजय के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है, हम लगातार जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अगली फ्लाइट से भारत रवाना हो रहे हैं। उम्मीद है कि जैसे विश्वास सुरक्षित हैं, वैसे ही अजय के बारे में भी कोई अच्छी खबर मिले।

जब उनसे पूछा गया कि विश्वास ने प्लेन हादसे के बारे में क्या बताया, तो उन्होंने कहा, उन्हें भी नहीं पता कि विमान कैसे क्रैश हुआ। उन्होंने बस इतना कहा कि मुझे नहीं मालूम मैं कैसे बच गया। रमेश के जिंदा बचने से परिवार को संतोष है तो वहीं अजय के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाने की वजह से परेशान है। पिता और माता के साथ विश्वास की पत्नी भी गहरे सदमे में हैं, पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular