Ramayana : नितेश तिवारी की 4 हजार करोड़ी चर्चित फिल्म ‘रामायण’ सुर्खियों में छाई हुई है। इस मूवी के स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग तक की अपटेड से जुड़ी हर खबर पर फैंस की नजरें टिकी हुई है। इस मूवी में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं जबकि रवी दूबे को लक्ष्मण के भूमिका के लिए चुना गया है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में रवी ने इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि इस प्रोजेक्ट ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरी टीम को गहराई से बदल दिया है।
रणबीर और यश का स्वभाग अलग-अलग
रवी दुबे ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उनके लिए यह किरदार पूर्ण परिवर्तन जैसा था। उन्होंने कहा कि किरदार की सच्चाई दर्शाने के लिए उन्हें अपनी पूरी दिनचर्या बदलनी पड़ी। रवी ने बताया, “दर्शक तुरंत पहचान लेते हैं कि आप कब सच्चे हैं और कब दिखावा कर रहे हैं। हमने अपने आचरण, व्यवहार और भाषा, हर चीज़ में खुद को पात्रों जैसा ढालने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी कहा कि रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए बहुत कुछ त्याग किया और पूरी प्रक्रिया एक यज्ञ जैसी रही।

रवी दुबे ने रणबीर कपूर और यश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “रणबीर का औरा अद्भुत है। वे शांत, विनम्र और पूरी तरह समर्पित हैं। उनकी कोमल ऊर्जा हर किसी को महसूस होती है। वहीं, यश बेहद मिलनसार और सच्चे इंसान हैं। दोनों अलग स्वभाव के हैं, लेकिन दयालु और ईमानदार होने में समान हैं।”

रणबीर कपूर का अनुशासन
रणबीर कपूर ने रामायण की तैयारी में अपने जीवनशैली में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने अपने दिनचर्या में सात्त्विक आहार, सुबह जल्दी वर्कआउट और ध्यान को शामिल किया है, ताकि भगवान राम के आध्यात्मिक अनुशासन को पूरी तरह आत्मसात कर सकें। इसके अलावा, रणबीर ने नॉनवेज और शराब पूरी तरह छोड़कर शाकाहारी जीवनशैली अपना ली है। यह समर्पण उनकी भूमिका के प्रति गंभीरता और अनुशासन को दर्शाता है।
रामायण में VFX का काम पूरा
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रामायण: पार्ट वन की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है और निर्देशक नितेश तिवारी ने पहले भाग की फाइनल एडिट लॉक कर दी है। फिल्म का रनटाइम तय हो चुका है और पूरी एडिटिंग लाइनअप फाइनल हो चुकी है। पहले राउंड का VFX पूरा हो गया है, जबकि टीम अब अगले 300 दिनों तक पोस्ट-प्रोडक्शन और एडवांस्ड VFX पर काम करेगी।




