Saturday, October 25, 2025
HomePush NotificationRamayana : 4000 करोड़ी रामायण के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ दी...

Ramayana : 4000 करोड़ी रामायण के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ दी ये बुरी आदतें, रवि दुबे ने खोली पोल

निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के लिए रणबीर कपूर ने अपने लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने नॉनवेज और शराब पूरी तरह छोड़ दी है। इस बात का खुलासा अब अभिनेता रवि दुबे ने किया है। रवि ने रणबीर के अनुशासन और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए दिनचर्या, आहार और व्यवहार में भी बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने साउथ स्टार यश की भी सराहना की।

Ramayana : नितेश तिवारी की 4 हजार करोड़ी चर्चित फिल्म ‘रामायण’ सुर्खियों में छाई हुई है। इस मूवी के स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग तक की अपटेड से जुड़ी हर खबर पर फैंस की नजरें टिकी हुई है। इस मूवी में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं जबकि रवी दूबे को लक्ष्मण के भूमिका के लिए चुना गया है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में रवी ने इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि इस प्रोजेक्ट ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरी टीम को गहराई से बदल दिया है।

रणबीर और यश का स्वभाग अलग-अलग

रवी दुबे ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उनके लिए यह किरदार पूर्ण परिवर्तन जैसा था। उन्होंने कहा कि किरदार की सच्चाई दर्शाने के लिए उन्हें अपनी पूरी दिनचर्या बदलनी पड़ी। रवी ने बताया, “दर्शक तुरंत पहचान लेते हैं कि आप कब सच्चे हैं और कब दिखावा कर रहे हैं। हमने अपने आचरण, व्यवहार और भाषा, हर चीज़ में खुद को पात्रों जैसा ढालने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी कहा कि रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए बहुत कुछ त्याग किया और पूरी प्रक्रिया एक यज्ञ जैसी रही।

रवी दुबे ने रणबीर कपूर और यश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “रणबीर का औरा अद्भुत है। वे शांत, विनम्र और पूरी तरह समर्पित हैं। उनकी कोमल ऊर्जा हर किसी को महसूस होती है। वहीं, यश बेहद मिलनसार और सच्चे इंसान हैं। दोनों अलग स्वभाव के हैं, लेकिन दयालु और ईमानदार होने में समान हैं।”

रणबीर कपूर का अनुशासन

रणबीर कपूर ने रामायण की तैयारी में अपने जीवनशैली में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने अपने दिनचर्या में सात्त्विक आहार, सुबह जल्दी वर्कआउट और ध्यान को शामिल किया है, ताकि भगवान राम के आध्यात्मिक अनुशासन को पूरी तरह आत्मसात कर सकें। इसके अलावा, रणबीर ने नॉनवेज और शराब पूरी तरह छोड़कर शाकाहारी जीवनशैली अपना ली है। यह समर्पण उनकी भूमिका के प्रति गंभीरता और अनुशासन को दर्शाता है।

रामायण में VFX का काम पूरा

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रामायण: पार्ट वन की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है और निर्देशक नितेश तिवारी ने पहले भाग की फाइनल एडिट लॉक कर दी है। फिल्म का रनटाइम तय हो चुका है और पूरी एडिटिंग लाइनअप फाइनल हो चुकी है। पहले राउंड का VFX पूरा हो गया है, जबकि टीम अब अगले 300 दिनों तक पोस्ट-प्रोडक्शन और एडवांस्ड VFX पर काम करेगी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular