बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सांवत पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है.सुप्रीम कोर्ट से राखी सांवत को बड़ा झटका लगा है.बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद राखी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली है.सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया.इसके साथ आदेश दिया है कि 4 सप्ताह के भीतर राखी (Rakhi Sawant) निचली अदालत में आत्म समर्पण (Surrender) करें.बता दें कि ये पूरा मामला एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी से जुड़ा है जिन्होंने राखी के खिलाफ उनका निजी वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला ?
राखी के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने एक्स्ट्रेस पर उनका अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.इतना ही नहीं,आदिल ने कहा कि राखी ने बाद में वहीं वीडियो शो के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया था.
इन धाराओं में दर्ज हुआ था मामला
एक्ट्रेस के खिलाफ IPC की धारा 500 के तहत मानहानि करने और धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझेदार होने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67ए के तहत मामला दर्ज किया था.