Sunday, January 26, 2025
Homeराजस्थान की खबरेंRajasthanRajasthan Election : राजस्थान में रिकॉर्ड 74.96 फीसदी वोटिंग, ये आंकड़ा पिछले...

Rajasthan Election : राजस्थान में रिकॉर्ड 74.96 फीसदी वोटिंग, ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा, 2018 के चुनाव में 74.06% वोटिंग हुई

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट पर चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ, जहां शाम 6 बजे बजे तक मतदाताओं ने वोट डाले। लेकिन इसके बाद भी मतदाताओं की कतारें कम नहीं हुईं। इसके चलते रात को कहीं-कहीं रात 10 बजे तक मतदान होता रहा। यही कारण रहा कि अंतिम परिणाम देर रात 12 बजे तक आए। इसके अनुसार राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड 74.96 फीसदी वोटिंग हुई है। ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। 2018 के चुनाव में 74.06% वोटिंग हुई थी।निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इसके बाद मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया।

Jaipur: Women show their ink-marked fingers after casting votes for the Rajasthan Assembly elections, in Jaipur, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000139B)

राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर 50 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच चल रहा है। कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70000 जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे। गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

Jaipur: An ITBP jawan keeps vigil as people stand in queues to cast their votes for the Rajasthan Assembly elections, in Jaipur, Saturday, Nov. 25, 2023. (PTI Photo) (PTI11_25_2023_000138B)

राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह राज्य में प्रत्येक चुनाव में सरकार बदलने के ‘रिवाज’ को बदलते हुए अपना ‘राज’ (सरकार) कायम रखेगी। वहीं भाजपा उम्मीद कर रही है कि चुनावी लड़ाई में ‘कमल’ खिलेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments