जयपुर, राजस्थान के अनेक हिस्सों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई. इस दौरान टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर और चितौड़गढ़ जिले में कहीं कहीं भारी तथा पाली जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है.
पाली के रायपुर में सर्वाधिक 122 मिलीमीटर बारिश
सबसे अधिक 122 मिलीमीटर बारिश पाली के रायपुर में दर्ज की गई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के राशमी में 90 मिमी., झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में 74 मिमी और टोंक के उनियारा में 72 मिलीमीटर बारिश हुई.इसी दौरान उदयपुर, गंगानगर, नागौर, कोटा, चूरू, दौसा तथा बारां सहित अनेक जिलों में 16 से लेकर 53 मिलीमीटर तक बारिश हुई.
आगामी 4-5 दिन यहां होगी बारिश
विभाग के अनुसार, एक मौसमी तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है.कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.
25-26 अगस्त को यहां होगी बारिश
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक,कोटा, बूंदी बारां, झालावाड़, जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन / बज्रपात के साथ मध्यम से भारी वर्षा अथवा तेज हवा के साथ वर्षा (हवा की गति 30- 40 KMPH) की संभावना है.
इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.