Winter in Rajasthan: सर्द हवाओं ने राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. प्रदेश में कई जगह शीतलहर चल रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते भी नजर आए. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का दौर जारी रहेगा.
कहां सबसे कम रहा तापमान ?
मौसम विभाग ने बताया कि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री, चूरू में 3.5 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.2 डिग्री व गंगानगर, नागौर तथा अलवर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पाली में सबसे अधिक रहा तापमान
मौसम विभाग ने बताय कि राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर(सीकर) में दर्ज किया गया है.