जयपुर, राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है और अगले 2 हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
27 सितंबर से पूर्वी भागों में बढ़ेगी बारिश की गतिविधि
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना जताई है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 27 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जालोर के जसवंतपुरा में 30 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 20 मिलीमीटर और पावटा, माउंट आबू, मंडावर, नादौती व शाहपुरा में 10-10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.