जयपुर, राजस्थान में मॉनसून सक्रिय है और बीते 24 घंटे में झालावाड़ जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.
जैसलमेर में 43.5 डिग्री रहा तापमान
इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पिड़ावा में 75 मिलीमीटर और जैसलमेर के फतेहगढ़ में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.इस दौरान जैसलमेर में सर्वाधिक 43.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया.
25 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिसके अनुसार आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.वहीं आज जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत करीब 17 जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है.प्रदेश के 5 जिलों उदयपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट है.आज यहां बारिश होगी, इसके साथ ही बादलों की आवाजाही भी लगी रहने की संभावना है.