Thursday, September 19, 2024
Homeताजा खबरRajasthan Weather Update: राजस्थान में इस सप्ताह फिर शुरू होगा बारिश का...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस सप्ताह फिर शुरू होगा बारिश का दौर, 18-19 सितंबर को इन जिलों के लिए अलर्ट

जयपुर, राजस्थान में बारिश का दौर इस सप्ताह एक बार फिर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है जिसके आगामी 24 घंटे में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होने की संभावना है.

18-19 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश

अधिकारियों के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.वहीं 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम केंद्र ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments