जयपुर, मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार से बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर भी जारी है.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?
शुक्रवार की सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कई जगह घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, दौसा में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.4 डिग्री, चूरू में 5.4 डिग्री, गंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की आसार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है.
10 और 11 जनवरी को किन-किन जिलों में होगी बारिश ?
मौसम विभाग ने बताया कि 10 जनवरी की रात जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. राज्य में 12 जनवरी से फिर मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.
इस खबर को भी पढ़ें: Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिलिस में लगी आग में मरने वालों की संख्या पहुंची 10