Tuesday, January 20, 2026
HomePush NotificationRajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण...

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस दिन होगी बारिश, पढ़ें वेदर अपडेट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम फिर बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में, जबकि 23 जनवरी को जयपुर, अजमेर और भरतपुर समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस सप्ताह राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी जयपुर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पाली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसेगी मावठ

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कुछ भागों में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और मावठ की बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के दौरान प्रभावी होगा.

22 से जनवरी को कहां बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक, 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

घने कोहरे का भी अलर्ट

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 24-25 जनवरी को अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Jaipur News: वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का मामला आया सामने, पूर्व पार्षद ने लालकोठी थाने में दर्ज कराई शिकायत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular