Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस सप्ताह राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी जयपुर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पाली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसेगी मावठ
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कुछ भागों में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और मावठ की बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के दौरान प्रभावी होगा.
22 से जनवरी को कहां बारिश की संभावना
IMD के मुताबिक, 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
घने कोहरे का भी अलर्ट
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 24-25 जनवरी को अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है और कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Jaipur News: वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का मामला आया सामने, पूर्व पार्षद ने लालकोठी थाने में दर्ज कराई शिकायत




