Friday, November 28, 2025
HomePush NotificationRajasthan Weather: जयपुर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश, सर्द...

Rajasthan Weather: जयपुर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश, सर्द हवाएं चलने से बढ़ा सर्दी का अहसास, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर में शुक्रवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से सर्दी बढ़ गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज अजमेर, जयपुर, उदयपुर, टोंक और नागौर में बादल छाए रहने व हल्की बारिश की संभावना है।

Rajasthan Weather Update: जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आज सुबह शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज अजमेर, जयपुर, उदयपुर, टोंक, नागौर में बादल छाए रहेंगे और कही कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और सर्दी बढ़ने की संभावना है.

29 और 30 नवंबर को छाएगा कोहरा

IMD का कहना है कि शुक्रवार को अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कई शहरों में कहीं कही हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है. जबकि प्रदेश के अधिकांश शेष भागों में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 29 और 30 नवंबर को दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.

दिसंबर के पहले सप्ताह में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तरी हवा के कारण रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. शेखावाटी संभाग में कहीं कहीं शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. इसी के साथ प्रदेश के मैदानी इलाकों में आगामी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने के आसार हैं.

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज नागौर, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक, इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake: अमेरिका के अलास्का में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई, फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular