राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर व अति शीतलहर का दौर जारी है और लगभग पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है. बीती रात सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फतेहपुर में सबसे कम रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. इस दौरान कुछ स्थानों पर शीतलहर/अतिशीत लहर दर्ज की गई. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.
अजमेर में गाड़ियों के ऊपर जमी बर्फ
राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. तापमान में गिरावट होने से अजमेर में गाड़ियों के ऊपर बर्फ की एक परत जमी हुई दिखी.
कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?
इसके अलावा चूरू में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, अलवर में 2.2 डिग्री, सीकर में 2.5 डिग्री, संगरिया व पिलानी में 2.7 डिग्री, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ में 3.7 डिग्री, सिरोही में 4.9 डिग्री और श्रीगंगानगर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कई दिन से लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और इसके अभी जारी रहने की संभावना है.