Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई. कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बदले मौसम को देखते हुए आज 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 11 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है.
जयपुर में मावठ की पहली बारिश
सीजन की पहली मावठ होने के बाद राजधानी जयपुर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुलाबीनगरी के अलग-अलग इलाकों जैसे सी-स्कीम, अजमेर रोड और चारदीवारी में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का अहसास बढ़ा है. वहीं सीकर जिले में मौसम ने करवट ली और सुबह के समय कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/M9H0WNhLWf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
आज इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग एक दिन पहले ही बारिश, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके अनुसार 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी। इस दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 जिलों में प्रभारी सचिव बदले, देखें पूरी सूची




