Thursday, August 28, 2025
HomePush NotificationRajasthan SI Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सब इंस्पेक्टर भर्ती...

Rajasthan SI Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को किया रद्द

Rajasthan SI Exam 2021 Cancelled: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है, यह परीक्षा 859 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।

Rajasthan SI Exam 2021 Cancelled: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है. भर्ती परीक्षा रद्द होने से राजस्थान सरकार को बड़ा झटका लगा है. यह भर्ती 859 पदों पर हुई थी. यह फैसला जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने सुनाया है। कोर्ट ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवार साल 2021 से ही न्याय की मांग कर रहे थे. इसको लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक, कई जगहों पर आंदोलन भी हुए. सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थियों ने लगातार अभियान चलाया. आखिरकार आज इस भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने अहम और आखिरी फैसला सुना दिया.

पुन: परीक्षा आयोजित कराने के आदेश

SI भर्ती परीक्षा 2021 के मामले में फैसला जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने सुनाया है. कोर्ट ने 14 अगस्त को बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी ऐसे लोगों को नहीं दी जा सकती, जिनका चयन गलत तरीके से हुआ हो। इसी कारण अदालत ने आदेश दिया कि जुलाई में जारी हुई भर्ती में इन सभी पदों को शामिल करते हुए पुनः परीक्षा आयोजित की जाए.

परीक्षा के बाद पेपर लीक का मामला आया था सामने

RPSC ने यह परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 के बीच आयोजित कराई थी। लेकिन एग्जाम के तुरंत बाद पेपर लीक का मामला सामने आने से विवाद गहराया। जांच में खुलासा हुआ कि पेपर हसनपुरा के शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल से लीक हुआ था. पेपर लीक कांड में स्कूल के प्रिंसिपल और एग्जाम सेंटर अधीक्षक राजेश खंडेलवाल की मुख्य भूमिका सामने आई थी।

फैसला जनभावनाओं के अनुकूल: किरोड़ी मीणा

कोर्ट के इस फैसले पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा “यह जनभावनाओं के अनुकूल और सत्य की जीत है. संघर्ष की जीत है। मैंने इस मुद्दे पर आंदोलन किया था। यदि पूर्ववर्ती सरकार में सीएम रहे अशोक गहलोत इस पर निर्णय कर देते तो बच्चों को 2 साल तक जूझना नहीं पड़ता.”

ये भी पढ़ें: Bihar Terrorist: बिहार में घुसे जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट, तस्वीरें भी जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular