Riyan Parag Fined: राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर अपनी टीम की 6 रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाने के बाद सुपरकिंग्स को 6 विकेट पर 176 रन पर रोक दिया.पराग की अगुवाई में टीम ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सत्र की पहली जीत दर्ज की.
12 लाख का लगाया जुर्माना
IPL ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘यह न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’’
5 अप्रैल को पंजाब से भिड़ेगी राजस्थान
टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली रॉयल्स की टीम अब 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से हुए मैच की बात करें तो नीतीश राणा के 36 गेंद में 81 रन की पारी खेली. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 4 विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में CSK को 6 रन से हराकर अपना IPL में अपना खाता खोल लिया.
इस खबर को भी पढ़ें: Eid-Ul-Fitr 2025: मस्जिदों और ईदगाहों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज, की गई अमन-चैन की दुआ, कई जगह काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी