जयपुर, विधानसभा अध्यक्ष से अभद्र व्यवहार के लिए सदन के मौजूदा सत्र की बैठकों से निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को मंगलवार को 6 माह के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह घोषणा की.इसके साथ ही देवनानी ने विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रखा प्रस्ताव
भाकर को निलंबित किए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायक सोमवार से ही सदन में नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे.उनके हंगामे के बीच मुख्य सचेतक गर्ग ने प्रस्ताव रखा,”ऐसा अभद्र व्यवहार करने वाले सदस्य को इस सदन का सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं है.इसलिए इनके व्यवहार से दुखी होकर मैं प्रस्ताव करता हूं कि सदस्य मुकेश भाकर को 6 माह के लिए निलंबित किया जाए.”
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की निलंबन की घोषणा
इस पर अध्यक्ष देवनानी ने कहा,”मुकेश भाकर को 6 माह के लिए निलंबित किया जाता है.” इसके बाद उन्होंने राष्ट्रगान करवाने की घोषणा की.राष्ट्रगान होते ही देवनानी ने ”सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.”