जयपुर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दी जा रही ‘गारंटी’ को ‘जुमला’ करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि देश की जनता को केवल कांग्रेस के ‘घोषणापत्र व गारंटियों’ पर ही भरोसा है’,डोटासरा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,”देश के प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि यह ‘मोदी की गारंटी’है, लेकिन वह जुमला है, वह झूठ है, वह कभी लागू नहीं होगा.उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा मोदी जी ने किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये भेजने की बात भी आज तक जुमला ही है.
”कांग्रेस ने जो गारंटी दी वो पूरी की”
कांग्रेस नेता के अनुसार, तेलंगाना, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने से पहले जो गारंटी दी थी वे सारी की सारी गारंटियां पूरी की गई हैं.
”कांग्रेस की गारंटियों पर देश को भरोसा”
डोटासरा ने कहा,”कांग्रेस का जो घोषणापत्र है, जो गारंटियां हैं उस पर देश की जनता पूरा विश्वास करती है और मोदी जी के जुमलों और गारंटियों पर कतई विश्वास नहीं है.क्योंकि वे केवल चुनाव में आकर भाषण देते हैं और अपनी गारंटी बताते हैं और उसके बाद वे गायब हो जाते हैं.फिर वे चुनाव में ही दोबारा आते हैं.”
”BTP को दिया समर्थन”
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी (BTP) को समर्थन दिया है क्यों पार्टी आलाकमान को लगा कि वहां पर एक उम्मीदवार होने से ही भाजपा हारेगी.’