कोटा। साल 2023 में शिक्षा नगरी कोटा में 23 छात्रों ने पढ़ाई के प्रेशर के चलते मौत को गले लगा लिया. हर साल यहां से किसी न किसी छात्र के आत्महत्या करने की खबर आती रहती है. लेकिन इस साल यह आंकड़ा बहुत अधिक हो गया. प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं को लेकर चिंतित है. प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा जिससे की कोटा पर लगे इस कलंक को हटाया जा सके. इसी के तहत अभय कंमाड़ सेंटर की और से एक पोस्टर जारी किया गया हैं. इस पोस्टर का स्लोगन है “मिलकर जीतेंगे जिंदगी की जंग” .
पोस्टर के जरिए दी गई जानकारी
अभय कंमाड़ द्वारा जारी किए गए पोस्टर के जरिए कोटा में बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जानकारी दी गई हैं. पोस्टर में बताया गया कि राजस्थान पुलिस द्वारा एक छात्र सेल की स्थापना की गई है. साथ ही इस छात्र सेल में कोचिंग हब में छात्रों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई. इस पोस्टर में एक हेल्पलाइन नंबर 9530442778 को जारी किए गए हैं.
कोटा जिला कलेक्टर ने लगाई परीक्षाओं पर 2 महीने तक रोक
जिला कलेक्टर ने सुसाइड मामलों पर लगाम लगाने के लिए एख बड़ा फैसला लेते हुए जिले के सभी कोचिंग सेंटर में टेस्ट-परीक्षाओं पर दो महीने तक रोक दी. इस संबंध में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने पत्र जारी करते हुए कहा कि कोटा में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण और इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बलन व सुरक्षा प्रदान करने के लिए आगामी 2 महीने तक कोचिंग में होने वाले टेस्ट-परीक्षाओं पर रोक लगाई जाती है. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए कोचिंग संचालकों को एक वीक ऑफ का निर्देश दिया हुआ है। अब वह अपनी सुविधानुसार संडे को या किसी भी दिन रख सकते हैं.