कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में आज यानि शुक्रवार को कोटा कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया था.जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति और गुंजल की नामांकन सभा को लेकर चर्चा की गई,इस बैठक के बाद चुनावी सभा का आयोजन किया गया,सभा के मंच पर दोनों नेताओं के बीच पुरानी अदावत एक बार फिर देखने को मिली.शांति धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल को सेकुलर बनने की सलाह तक दे डाली.
दरअसल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि पहले प्रहलाद गुंजल यह बोले की विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे.इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.शांति धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल को कहा की अब तक आप सांप्रदायिक ताकतों के साथ थे लेकिन अब आपको सेकुलर बनना होगा,इस बयान पर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि आप जैसे सीनियर नेता को ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता.इसके बाद शांति धारीवाल ने फिर कहा मुझे जो कहना है, मैं तो कहूंगा.इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने लगे.इन सब के बीच प्रहलाद गुंजल मंच छोड़कर चले गए.
यहां आपको बता दें कि प्रहलाद गुंजल हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं,इससे पहले उन्होंने शांति धारीवाल के खिलाफ 2023 विधानसभा चुनाव लड़ा था.