Saturday, January 18, 2025
Homeताजा खबरRajasthan Lok Sabha Election Result : राजस्थान 25 लोकसभा सीटों के चुनाव...

Rajasthan Lok Sabha Election Result : राजस्थान 25 लोकसभा सीटों के चुनाव परिणाम,बीजेपी और कांग्रेस के इन सीटों पर प्रत्याशी जीते

Rajasthan Lok Sabha Election Result: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है,आइए आपको बताते हैं बीजेपी,कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने किन सीटों पर जीत की दर्ज

भाजपा के इन प्रत्याशियों ने जीत की दर्ज

1.अजमेर से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की जीत

2.जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा की जीत

3.उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत की जीत

4.पाली से भाजपा के पीपी चौधरी की जीत

5.जालौर भाजपा के लुंबाराम की जीत

6.बारां-झालावाड़ से दुष्यंत सिंह की जीत

7.राजसमंद से महिमा कुमारी की जीत

8.जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत

9.बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल की जीत

10.चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के सीपी जोशी जीते

11.कोटा से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिरला की जीत

12.भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल की जीत

13.अलवर लोकसभा से बीजेपी के भूपेंद्र यादव की जीत

14.जयपुर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह जीते

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के इन प्रत्याशियों की जीत

1.धौलपुर करौली सीट से भजनलाल जाटव जीते

2.दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा की जीत

3.भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव की जीत

4.बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल की जीत

5.सीकर लोकसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड अमराराम की जीत

6.झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की है

7.नागौर सीट से RLP के हनुमान बेनीवाल की जीत

8.बांसवाड़ा- इंडिया गठबंधन के राजकुमार जीते राजस्थान

9.कांग्रेस के राहुल कस्वां चूरू से चुनाव जीते

10.टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के हरीश मीणा जीते

11.श्रीगंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते

अजमेर लोकसभा सीट भागीरथ चौधरी की जीत

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अजमेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,29,991 मतों से हराया.कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 4,17,471 मत मिले.भागीरथ चौधरी को कुल 7,47,462 मत हासिल हुए।

राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ 3,92,223 मत से जीतीं

बीकानेर सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जीते

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 55,711 मतों से हराया.अर्जुनराम को कुल 5,66,737 मत व गोविंदराम को 5,11,026 मत मिले.

 करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भजनलाल जाटव जीते

निर्वाचन आयोग के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की इंदु देवी को 98,945 मतों से हराया.कांग्रेस उम्मीदवार जाटव को 5,30,011 मत व इंदु देवी को 4,31,066 मत मिले.

भीलवाड़ा सीट से भाजपा के दामोदर अग्रवाल जीते

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को 3,54,606 मतों से हराया.चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,54,606 मतों से हराया.कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 4,53,034 मत मिले.दामोदर अग्रवाल को कुल 8,07,640 मत मिले.

राजस्थान की उदयपुर सीट से भाजपा के मन्नालाल जीते

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मन्नालाल रावत ने राजस्थान की उदयपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार मन्नालाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 2,61,608 मतों से हराया.मन्नालाल को कुल 7,38,286 मत व ताराचंद मीणा को 4,76,678 मत मिले.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments