Sunday, November 24, 2024
HomeNational NewsRajasthan Latest News: कार से 300 किलो चांदी, 24 लाख की नकदी...

Rajasthan Latest News: कार से 300 किलो चांदी, 24 लाख की नकदी पकड़ी

डूंगरपुर। डूंगरपुर पुलिस ने लग्जरी कार में 300 किलो चांदी और 24 लाख रुपए पकड़े। पुलिस ने दो तस्करों को भी अरेस्ट किया। चांदी कार में बनाए गए स्पेशल बॉक्स में छिपा रखी थी। मामला बिछीवाड़ा थाना इलाके गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर का है। पुलिस ने सुबह 11 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि लग्जरी कार से अवैध चांदी की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के साथ पुलिस टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक लग्जरी कार को रुकवाया। कार में ड्राइवर समेत 2 लोग बैठे हुए थे। दोनों ने आगरा से गुजरात के राजकोट ले जाना बताया, लेकिन पूछताछ में दोनों घबरा गए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने कार की तलाशी ली। पुलिस को एक बार कार में कुछ नहीं मिला, लेकिन शक होने पर कार की सीट के नीचे बने गुप्त केबिन में पैकेट छिपे हुए मिले। इन पैकेट में भरे सामान के बारे में पड़ताल की तो दोनों पहले कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो चांदी के साथ ही भारी मात्रा में कैश था। पुलिस ने कार में गुप्त केबिन से 300 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए है।

कैश गिनने को मंगानी पड़ी मशीन

पुलिस ने बताया कि कार में 500-500 रुपए की गडि्डयां मिलीं। कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। करीब 24 लाख 19 हजार 640 रुपए का कैश जब्त किया है। चांदी और कैश किसके लिए लेकर जा रहे थे, इसका पता किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि कार सवार अनिश पुत्र प्रभुदास साचौरा जामनगर गुजरात और रमेश भाई पुत्र देवराज निवासी राजकोट गुजरात को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई चांदी और कैश के बारे में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी जा रही है। चुनाव के चलते जिला पुलिस सतर्क हो गई है। राेज नाकाबंदी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments