Tuesday, January 20, 2026
HomePush NotificationRajasthan Industry and SME Summit: औद्योगिक विकास का प्रमुख आधार है एसएमई,...

Rajasthan Industry and SME Summit: औद्योगिक विकास का प्रमुख आधार है एसएमई, राजस्थान की उद्यमशीलता प्रवृति को वैश्विक अवसरों में बदलें- राज्यपाल

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजस्थान इंडस्ट्री एंड एसएमई समिट में कहा कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों की अहम भूमिका है। उन्होंने राजस्थान में उद्यमशीलता, अक्षय ऊर्जा, खनन, वस्त्र, हस्तशिल्प, इंजीनयरिंग और पर्यटन की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया।

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को “राजस्थान इंडस्ट्री एंड एसएमई समिट” में संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में लघु एवं मध्यम उद्योगों का ही सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि देश के औद्योगिक विकास का प्रमुख आधार लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम, SME ही है। इसी से लाखों परिवारों को रोजगार मिलता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। इसलिए इन पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरंभ से ही उद्यमशीलता की प्रवृति रही है। इस प्रवृति को वैश्विक अवसरों में बदलते हुए भविष्य की असीम संभावनाओं के लिए मिलकर कार्य किया जाए।

राज्यपाल ने भारत के तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व के 28 राष्ट्रों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि देश तेजी से सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने भारत के उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। बागडे ने राजस्थान में अक्षय ऊर्जा और खनन से लेकर वस्त्र, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग उत्पाद और पर्यटन आदि क्षेत्रों की अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे राजस्थान आने वाले वर्षों में बड़ा औद्योगिक राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि आने वाला दशक भारतीय उद्योग के लिए अभूतपूर्व अवसर लेकर आ रहा है, और राजस्थान इस परिवर्तन के दौर में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। इससे पहले राज्यपाल ने अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले श्रेष्ठ उद्यमियों को “प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड” से सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें: Jaipur News: बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी की शानदार शुरुआत, 7 महीने में ही 1 हजार से ज्यादा टूरिस्ट ने भ्रमण किया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular