Saturday, November 15, 2025
HomePush NotificationRajasthan : हाईकोर्ट ने प्रदेश में 15 अप्रैल तक पंचायत-निकाय चुनाव कराने...

Rajasthan : हाईकोर्ट ने प्रदेश में 15 अप्रैल तक पंचायत-निकाय चुनाव कराने के आदेश दिए, 31 दिसंबर तक परिसीमन की प्रक्रिया पूर्ण करें

राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि पंचायत और नगर निकायों के लंबित चुनाव एक साथ कराए जाएं और पूरी प्रक्रिया 15 अप्रैल 2026 तक पूरी हो। अदालत ने परिसीमन प्रक्रिया 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से समाप्त करने का आदेश दिया तथा संबंधित सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि पंचायत और नगर निकायों के लंबित चुनाव एक साथ कराए जाएं और पूरी प्रक्रिया 15 अप्रैल 2026 तक पूरी की जाए। साथ ही अदालत ने अधिकारियों को दोनों निकायों के लिए परिसीमन प्रक्रिया 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा करने का आदेश दिया है।

राजस्थान हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा और न्यायमूर्ति संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने शुक्रवार को पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं को खारिज कर दिया। पीठ ने स्पष्ट किया कि परिसीमन प्रक्रिया को अब दोबारा चुनौती नहीं दी जा सकती।

इस आदेश के बाद राज्य को 11,000 से अधिक ग्राम पंचायतों और 309 शहरी स्थानीय निकायों में चुनाव कराने होंगे। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, गिरिराज सिंह देवंदा और 437 अन्य की याचिकाओं में दावा किया गया था कि चुनाव स्थगित करना संविधान के अनुच्छेद 243ई और 243के तथा राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 17 का उल्लंघन है।

याचिकाकर्ता के वकील पी. सी. देवंदा ने कहा, “इस स्थगन ने 6,700 से अधिक पंचायतों में लोकतांत्रिक कामकाज को बाधित किया है।” उन्होंने यह भी दलील दी कि निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक नियुक्त नहीं किया जा सकता। महाधिवक्ता द्वारा चुनाव की तारीखें प्रस्तुत न कर पाने और पूर्व निर्धारित समयसीमा बोर्ड परीक्षाओं से टकराने के कारण अदालत ने नयी समयसीमा निर्धारित की है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular