Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बारिश के चलते कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली समेत कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 जिलों में ऑरेंज और 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
कई जिलों में नदियां उफान पर
भारी बारिश के चलते कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. नदियों से भारी मात्रा में पानी की निकासी से कई जिलों में निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, और बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. जयपुर में भी सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया. वाहन रेंगते नजर आए, कई जगह बीच रास्ते में वाहन खराब भी हो गए. जिसके बाद जाम की स्थिति बन गई. भीलवाड़ा के बिजौलिया में सड़कों पर नाव चल रही हैं. SDRF बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटी है.
Rajasthan: Flood like situation in Tilaswan Mahadev temple area after heavy rain in Bhilwara's Bijolia#Rajasthan #Monsoon #flooding pic.twitter.com/VHRpooxk4b
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 28, 2025
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 जिलों में स्कूल बंद
भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज यानि 29 जुलाई को 11 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इनमें बारां, बांसवाड़ा, सलूंबर, धौलपुर, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, चित्तौड़गढ़ जिले शामिल हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 29, 2025
30 और 31 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई को जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि तेज बारिश से 1 अगस्त के बाद राहत मिल सकती है.