Tuesday, July 29, 2025
HomePush NotificationRajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के बाद कई जगह बाढ़...

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के बाद कई जगह बाढ़ के हालात, 11 जिलों में स्कूल बंद, कई जिलों में आज भी ऑरेंज और येलो अलर्ट

Rajasthan Rain: राजस्थान में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली समेत कई जगह नदियां उफान पर हैं। 3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालात को देखते हुए 11 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बारिश के चलते कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली समेत कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज 3 जिलों में रेड अलर्ट, 5 जिलों में ऑरेंज और 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने 11 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

कई जिलों में नदियां उफान पर

भारी बारिश के चलते कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण चंबल, कालीसिंध और बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. नदियों से भारी मात्रा में पानी की निकासी से कई जिलों में निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, और बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. जयपुर में भी सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया. वाहन रेंगते नजर आए, कई जगह बीच रास्ते में वाहन खराब भी हो गए. जिसके बाद जाम की स्थिति बन गई. भीलवाड़ा के बिजौलिया में सड़कों पर नाव चल रही हैं. SDRF बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटी है.

भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 जिलों में स्कूल बंद

भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज यानि 29 जुलाई को 11 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इनमें बारां, बांसवाड़ा, सलूंबर, धौलपुर, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, चित्तौड़गढ़ जिले शामिल हैं.

30 और 31 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई को जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि तेज बारिश से 1 अगस्त के बाद राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: Midtown Manhattan Shooting: अमेरिका के मैनहट्टन ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular