Sunday, August 24, 2025
HomePush NotificationRajasthan Flood: कोटा- बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के...

Rajasthan Flood: कोटा- बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात, जलभराव के कारण कई गांवों का संपर्क कटा

Rajasthan Flood: राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भारतीय वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया है और अतिरिक्त उड़ानों की तैयारी भी की है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, सड़क और रेल संपर्क बाधित हो गया है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

Rajasthan Flood: राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है तथा भारतीय वायुसेना और अधिक उड़ानों के लिए तैयार है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति

पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश हुई है और निचले इलाकों में पानी भर जाने से सड़क एवं रेल संपर्क बाधित हो गया है तथा जलभराव के कारण कई गांवों में संपर्क टूट गया है. कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात

अधिकारियों ने बताया कि कोटा और बूंदी इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए एक MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना को मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों के लिए और उड़ानें भरने के लिए तैयार रखा गया है. भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने शुक्रवार को कोटा में राहत अभियान चलाया जबकि राज्य आपदा मोचन बल के दलों ने बारिश प्रभावित अन्य इलाकों से लोगों को निकाला.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular