Monday, January 19, 2026
HomePush NotificationRajasthan में कांग्रेस ने SIR को लेकर BJP के खिलाफ बोला मोर्चा,...

Rajasthan में कांग्रेस ने SIR को लेकर BJP के खिलाफ बोला मोर्चा, झुंझुनूं में 1 दिन में 13000 से ज्यादा वोट काटने का दावा, पढ़ें पूरी डिटेल

Rajasthan SIR Controversy: कांग्रेस ने राजस्थान में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाए और फर्जी नाम जुड़वाए।

Rajasthan SIR Controversy: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजस्थान में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत बीजेपी ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर उसके समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने और फर्जी नाम जुड़वाने का खेल खेला है जो सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष और गृह मंत्री अमित शाह के हालिया राजस्थान दौरे के बाद यह पूरा खेल शुरू हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि नाम कटवाने के लिए जमा किए गए सभी फॉर्म की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए.

डोटासरा ने लगाया फर्जी तरीके से नाम हटाने और जुड़वाने का आरोप

डोटासरा ने पत्रकारों से कहा, ‘राजस्थान में SIR की प्रक्रिया के बाद जो ड्रॉफ्ट लिस्ट जारी हुई, इसमें 45 लाख लोग अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत की श्रेणी में पाए गए. इसके बाद 15 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई. 3 जनवरी तक कोई अफरा-तफरी नहीं थी और सारा सिस्टम सही तरीके से चल रहा था.’ उन्होंने दावा किया, ‘3 जनवरी को भाजपा के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष राजस्थान गए, वहां बैठक की और फिर फर्जी तरीके से वोट जोड़ने और वोट काटने का काम शुरू हुआ.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं चुनाव की वेबसाइट से लिया गया एक डेटा आपसे साझा कर रहा हूं. इसमें बताया गया है कि भाजपा ने 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक 937 BLA के माध्यम से 211 नाम जोड़ने और 5,694 वोट काटने का आवेदन दिया. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 110 BLA के माध्यम से 185 नाम जोड़ने और दो नाम हटाने का आवेदन दिया.’

‘अधिकारियों और बीएलओ पर दबाव डाला गया’

डोटासरा ने कहा, ‘हमने पहले ही आशंका जताई थी कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर, कांग्रेस की विचारधारा वाले लोगों का नाम काटने के लिए तारीख आगे बढ़ाएंगे. आखिर में हुआ भी यही.’ उन्होंने दावा किया, ‘झुंझुनू में 1 दिन में नाम काटने के 13,882 फॉर्म 7 लिए गए, मंडावा में 16,276, उदयपुरवाटी में 1,241 और खेतड़ी में 1,478 फॉर्म 7 लिए गए. वहीं, कुल 1,40,000 फॉर्म तो पंजीकृत भी करवा दिए गए.’ उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों और बीएलओ पर दबाव डालकर यह खेल खेला गया है. डोटासरा ने कहा, ‘यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है।’

टीकाराम जूली ने नाम जोड़ने, हटाने को लेकर उठाए सवाल

जूली ने कहा, ’16 जनवरी को भाजपा के 2,133 लोगों ने 291 नाम जोड़ने और 18,896 नाम काटने का आवेदन दिया. सवाल यह है कि अमित शाह के दौरे के बाद ऐसा क्या हुआ कि अचानक नाम काटने में तेजी आ गई? उन्होंने कहा, ‘इतना ही नहीं, ये सारे फॉर्म प्रिंटेड हैं, नाम टाइप किए हुए हैं, हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए गए और प्रदेश में ऐसे लाखों फॉर्म हैं.’

फॉर्म की फॉरेंसिक जांच की उठाई मांग

जूली ने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से मांग करता हूं कि राजस्थान में जितने भी फॉर्म आए हैं, उन सबकी फोरेंसिक जांच हो. यह पता लगाया जाए कि ये कहां छपे हैं, कौन इन्हें यहां तक पहुंचा कर गया है, तो पूरा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’ उन्होंने दावा किया, ‘ सारे फॉर्म एक जगह पर छापे गए हैं और वहां से इनको जयपुर पहुंचाया गया है. भाजपा विधायक, प्रत्याशी और 5-6 मंत्रियों को जिम्मा दिया गया. उनके माध्यम से इन फॉर्म को ARO ऑफिस पहुंचाया गया.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular