राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी. राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर,रामगढ़ सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है.
5 सीटें विधायकों के सांसद बनने से हुई खाली
राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.इनमें से 5 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं. वहीं 2 सीटें विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं.अब उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई हैं.
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से खाली हुई है. अब इस सीट पर उपचुनाव होना है.
दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है.इस पर उपचुनाव होना है.
देवली-उनियारा सीट पर हरीश मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है.इस पर भी उपचुनाव होना है.
खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल के नागौर सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस पर भी होगा उपचुनाव
चौरासी विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BTP) के नेता राजकुमार रोत के बांसवाड़ा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है.इस पर उपचुनाव होगा.
सलूंबर विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता अमृतलाल मीणा की मौत के कारण खाली हुई है. अब इस पर उपचुनाव होना है.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई है. इस पर भी उपचुनाव होना है.