राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कंडक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करने का इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होगी.
Rajasthan Bus Conductor Bharti 2024: आवेदन करने की लास्ट डेट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Rajasthan Bus Conductor Bharti 2024: पदों का विवरण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 456 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र और 44 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र में भर्ती की जाएगी.
Rajasthan Bus Conductor Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और बैज होना जरूरी है.
Rajasthan Bus Conductor Bharti 2024: आवेदन शुल्क
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 600 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.