Rajasthan Assembly Session: विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है. मंगलवार सदन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई. विधायक भैराराम चौधरी ने पुलिसकर्मियों के मैस भत्ते, साप्ताहिक अवकाश और अन्य भत्तों के मसले को लेकर कई अहम सवाल उठाए. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश का मुद्दा गर्मागया. इस दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम और नेता प्रतिपक्ष टीकाराण जूली के बीच बहस भी हो गई. विधायक भैराराम के सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.
मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति
इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा- पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूर्व में DGPने प्रदेश में साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश जारी किए थे. यह ऑन रिकॉर्ड है, ऐसे आप गलत जवाब मत दीजिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार पुलिसकर्मियों की भलाई के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है.
सरकार का साप्ताहिक अवकाश देने से इनकार
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने से साफ इनकार करते हुए कहा- पुलिस विभाग में 25 दिन की सालाना छुट्टी की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व DGP द्वारा थानों विशेष के लिए वीकली ऑफ की बात की गई थी. लेकिन यह आदेश केवल प्रायोगिक था.