Friday, December 27, 2024
HomeNational NewsRajasthan Budget Session: पहले कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल,अब विधानसभा के...

Rajasthan Budget Session: पहले कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल,अब विधानसभा के बजट सत्र में सदन में नहीं आएंगे किरोड़ी मीणा,सामने आई ये वजह

जयपुर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक किरोड़ी लाल मीणा विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में सदन में नहीं आएंगे.सदन ने शुक्रवार को उन्हें सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति दे दी.

किरोड़ी मीणा ने अनुपस्थित रहने की मांगी अनुमति

शून्यकाल की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन को सूचित किया कि विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा के द्वितीय सत्र में अपरिहार्य कारणों से सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है.उन्होंने ध्वनिमत से मंजूरी मिलने के बाद विधायक को यह अनुमति देने की घोषणा की.

किरोड़ी मीणा ने हाल ही इस्तीफा दे दिया था

उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य में लोकसभा चुनावों में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.हालांकि उनके इस्तीफे को आधिकारिक रूप से अभी स्वीकार नहीं किया गया है.मीणा विधानसभा के 3 जुलाई को शुरू हुए बजट सत्र में भाग लेने नहीं आ रहे हैं. इससे ठीक पहले वे भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इन दिनों चल रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments