भजनलाल सरकार ने पहला बजट गुरुवार को पेश किया, राजस्थान में 22 साल बाद किसी वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है ,2003 के बाद से मुख्यमंत्री खुद ही बजट पेश कर रहे हैं ,बजट भाषण की शुरुआत में विपक्ष ने हंगामा किया, तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हस्तक्षेप कर शांत कराना पड़ा, वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए महिलाओं,युवाओं,बालिकाओं से जुड़े कई बड़े ऐलान किये,70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की वहीं बुजुर्ग और महिलाओं की पेंशन में 150 रुपए का इजाफे का ऐलान किया,किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम की घोषणा,जिसमें 5 लाख गोपालकों को कर्ज दिया जाएगा,5 लाख घरों में सोलर प्लांट लगेंगे,इसके साथ ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गरीबों,किसानों के लिए कई भी बड़े ऐलान किए,किसानों को संबल देने की दृष्टि से राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन मिशन के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया,साथ ही,पीएम किसान सम्मान निधि को प्रतिवर्ष 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये किये जाने की घोषणा की
जयपुर के निकट हाईटेक सिटी बनाने की घोषणा
जयपुर के निकट हाईटेक सिटी बनाने की घोषणा,इस हाईटेक टाउनशिप में आईटी, फिनटेक, फाइनेंसिशल मैनेजमेंट समेत कई संस्थानों और कंपनियों को स्थापित करने हेतु स्पेशल इन्सेन्टिव दिए जाएंगे,साथ ही यहां वर्ल्ड क्लास सिटी के अनुरूप समस्त सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी. वित्त मंत्री ने जयपुर मेट्रो के विस्तार की भी घोषणा की, मेट्रो का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुरा
अंबाबाड़ी से होते हुए विद्यानगर तक के रूट पर होते होगा ,इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ‘इंटर स्टेट के साथ-साथ जयपुर, उदयपुर,जोधपुर जैसे बड़े-बड़े शहरों को 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है
25 लाख ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा
वित्त मंत्री ने ग्रामीणों के लिए बड़ी घोषणा करते हुआ कहा की आगामी वर्षों में 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा,इसके साथ ही उन्होंने ERCP को लेकर जानकारी देते हुए बताया की ERCP का लाभ अब 13 की जगह 21 जिलों को मिलेगा, पानी और सिंचाई की वर्षों पुरानी आस पूरी होगी ,इसके साथ ही चिरंजीवी योजना का नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना होगा, जिसमें कैंसर का डे केयर इलाज भी शामिल होगा